home loan statusresource-banner_wc

banner-dynamic-scroll-cockpitmenu_homeloan

how to check your bajaj housing finance hl status_article_details_wc

4 मिनट 22 जून 2022
bajaj housing finance loan status
मुख्य विशेषताएं
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन का स्टेटस ऑफलाइन चेक करें
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक करें

अगर आपने बजाज हाउसिंग फाइनेंस से हाउसिंग लोन के लिए अप्लाई किया है, तो आप बजाज एप्लीकेशन ट्रैकर का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से, अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस आर्टिकल में, हम आपको बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन का स्टेटस चेक के आसान चरणों के बारे में जानकारी देंगे.  

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन का स्टेटस ऑफलाइन कैसे चेक करें?

जब आप सबमिट कर लें अपनी होम लोन के लिए एप्लीकेशन, अगले 24 घंटों* के भीतर, बजाज हाउसिंग फाइनेंस से एक प्रतिनिधि आपको अगले चरणों का मार्गदर्शन देने के लिए संपर्क करेंगे. लोन अप्रूवल और सत्यापन प्रोसेस को तेजी से पूरा करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार रखे हैं.  

आपको हमारे प्रतिनिधि से अपने हाउसिंग लोन एप्लीकेशन की स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट मिलेंगे. लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद, हम आपसे होम लोन स्वीकृति पत्र जारी करने के लिए संपर्क करेंगे, जिसके बाद होम लोन राशि डिस्बर्स की जाएगी (लोन अप्रूवल और डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन के 48 घंटों* के भीतर तक). आप नीचे दिए गए माध्यमों द्वारा भी हमसे संपर्क कर सकते हैं:   

  • हमें bhflwecare@bajajfinserv.in पर लिखें
  • आप हमें "022 4529 7300 " पर कॉल कर सकते हैं (सोमवार से शनिवार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक)

यह भी पढ़ें: बजाज हाउसिंग कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें

बजाज की होम लोन एप्लीकेशन का स्टेटस को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें?

वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक करने के आसान चरण इस प्रकार हैं.  

आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करके

  1. बजाज हाउसिंग फाइनेंस की वेबसाइट पर जाएं. 
  2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में "कस्टमर लॉग-इन" बटन ढूंढें. 
  3. इस बटन पर क्लिक करें, जो आपको कस्टमर पोर्टल पर ले जाएगा. 
  4. अपने विवरणों का उपयोग करके पोर्टल में लॉग-इन करें. 
  5. लॉग-इन करने के बाद, आपको अपने लोन का स्टेटस चेक करने के लिए कई विकल्प दिखाई देंगे. 
  6. अपने होम लोन एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें. 

मोबाइल ऐप का उपयोग करके

  1.  अपने मोबाइल डिवाइस पर Android Play Store या Apple App Store पर जाएं. 
  2.  "बजाज हाउसिंग फाइनेंस" ऐप खोजें और इसे डाउनलोड करें. 
  3.  अपने डिवाइस पर ऐप इंस्टॉल करें और इसे खोलें. 
  4.  अपने क्रेडेंशियल (यूज़रनेम और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग-इन करें. 
  5.  लॉग-इन करने के बाद, आप अपने बजाज होम लोन एप्लीकेशन का स्टेटस देख पाएंगे. 
  6.  आप अपने लोन का विवरण चेक करने, भुगतान करने और अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए भी ऐप का उपयोग कर सकते हैं. 

*नियम व शर्तें लागू

यह भी पढ़ें: होम लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 

होम लोन एप्लीकेशन की स्थिति चेक करने के लिए कौन से विवरण की आवश्यकता है?_WC

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अपने होम लोन का स्टेटस चेक करना एक आसान कार्य है जो आपके लोन प्रोसेस को आसान बनाता है और लॉग-इन से लेकर डिस्बर्समेंट तक प्रत्येक चरण में आपको लोन का स्टेटस ट्रैक करने में मदद करता है. यह आपकी सभी ज़रूरतों के लिए एक संपूर्ण समाधान है. बस उस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं, जहां से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है. एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने लोन एप्लीकेशन के बारे में कुछ विवरण चाहिए होंगे, जैसे - होम लोन एप्लीकेशन id या मोबाइल नंबर. इन विवरणों को दर्ज करने के बाद, आपको अपने होम लोन का स्टेटस दिख जाएगा.

यह एक यूनीक नंबर है जो आपको होम लोन एप्लीकेशन के दौरान प्रदान किया जाता है. रेफरेंस नंबर तकनीकी रूप से प्राप्त किया जाता है और एक नंबर केवल एक ही यूज़र को मिलता है. इससे लेंडर को इस विशेष यूनीक नंबर से आपके डेटाबेस को लिंक करने में मदद मिलती है, और आगे चलकर वे आपकी लोन संबंधी जानकारी को देख पाते हैं. यह आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपने होम लोन स्टेटस को ट्रैक करने में मदद करता है. आप रेफरेंस नंबर के बिना अपने होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक नहीं कर सकते हैं. अगर आपके पास रेफरेंस नंबर नहीं है, तो रेफरेंस नंबर जानने के लिए लेंडर से संपर्क करें.

ब्लॉग-इंट्रो-डिस्क्लेमर

अस्वीकरण:

हमारी वेबसाइट और संबंधित प्लेटफॉर्म/वेबसाइट में शामिल या उन पर उपलब्ध जानकारी, प्रॉडक्ट और सेवाओं को अपडेट करने के लिए वैसे तो पूरी सावधानी बरती जाती है, लेकिन जानकारी को अपडेट करने में अनजाने में त्रुटियां या देरी हो सकती है. इस वेबसाइट और संबंधित वेब पेज पर उपलब्ध सामग्री, संदर्भ और सामान्य जानकारी के उद्देश्यों के लिए है, और किसी भी विसंगति के मामले में संबंधित प्रॉडक्ट/सेवा के डॉक्यूमेंट में उल्लिखित विवरण मान्य होंगे. यूज़र को यहां दी गई जानकारी के आधार पर कार्य करने से पहले प्रोफेशनल सलाह लेनी चाहिए. कृपया किसी भी प्रॉडक्ट या सेवा के बारे में उससे संबंधित डॉक्यूमेंट और लागू नियम और शर्तों को पढ़ कर ही उचित निर्णय लें. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड या इसका कोई भी एजेंट/सहयोगी/संबद्ध इस वेबसाइट और संबंधित वेब पेज पर शामिल जानकारी पर भरोसा करने वाले यूज़र के किसी भी कार्य या चूक के लिए उत्तरदायी नहीं होगा. अगर कोई विसंगति पाई जाती है, तो कृपया संपर्क जानकारी पर क्लिक करें.

परिसंपत्ति प्रकाशक

ट्रेंडिंग आर्टिकल
alt
home+loan होम लोन

[N][T][T][N][T]

होम लोन के लाभ
2023-02-20 | 4 मिनट
alt
loan+against+property प्रॉपर्टी पर लोन

[N][T][T][N][T]

गोल्ड लोन और प्रॉपर्टी पर लोन में क्या अंतर हैं?
2023-02-20 | 4 मिनट
alt
home+loan होम लोन

[N][T][T][N][T]

बेस्ट होम लोन कैसे चुनें?
2023-02-20 | 4 मिनट

पीएएम-ईटीबी वेब कंटेंट

प्री-अप्रूव्ड ऑफर

पूरा नाम*

फोन नंबर*

ओटीपी*

जनरेट करें
अभी देखें

call_and_missed_call

RHS-इंश्योरेंस-ऐड-कार्ड

RHS Ads