होम लोन पार्ट-प्री-पेमेंट कैलकुलेटर
सभी कैलकुलेटर
होम लोन पार्ट-प्री-पेमेंट कैलकुलेटर
होम लोन प्री-पेमेंट कैलकुलेटर को होम लोन पार्ट-प्री-पेमेंट कैलकुलेटर भी कहा जाता है, जो प्री-पेमेंट विकल्प की उपयुक्तता निर्धारित करने में उधारकर्ताओं की मदद करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन टूल है. अपनी बचत को कैलकुलेट करने के लिए केवल कुछ आवश्यक विवरण दर्ज़ करें, जैसे लोन की राशि, ब्याज दर, अवधि और पार्ट-प्रीपेमेंट की राशि.
अगर आप ईएमआई कम करने का विकल्प नहीं चुनते, तो यह कैलकुलेटर आपको नई किश्त की राशि और अवधि निर्धारित करने में मदद करता है. भुगतान करने से पहले कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके यह निर्धारित करें कि प्री-पेमेंट आपके लिए लाभदायक होगा या नहीं.
होम लोन की ईएमआई राशि में इन बदलावों को मैनुअल तरीके से कैलकुलेट करना मुश्किल हो सकता है और उसमें समय भी लग सकता है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन पार्ट-प्रीपेमेंट कैलकुलेटर, सही परिणाम प्रदान करके इस कठिन गणित को आसान बनाता है.
होम लोन पार्ट-प्रीपेमेंट क्या होता है?
होम लोन पार्ट-प्री-पेमेंट एक पुनर्भुगतान विकल्प है, जो उधारकर्ताओं को अवधि समाप्त होने से पहले, किसी भी समय अपने होम लोन के लिए एकमुश्त भुगतान करने की सुविधा देता है. यह देय ईएमआई से अतिरिक्त भुगतान राशि होती है.
उधारकर्ता या तो होम लोन के पार्ट-प्रीपेमेंट के रूप में मूल राशि के एक हिस्से का भुगतान कर सकते हैं या लोन की अवधि खत्म होने से पहले लोन की कुल देय राशि का पुनर्भुगतान करके लोन अकाउंट को फोरक्लोज़ कर सकते हैं. हालांकि पुनर्भुगतान की अवधि लंबी होने के कारण ब्याज बढ़ जाता है, इसलिए पार्ट-प्रीपेमेंट आपकी ब्याज की देयता को कम करने का एक आसान तरीका है.
यह महत्वपूर्ण है कि उधारकर्ता प्री-पेमेंट का विकल्प चुनने से पहले होम लोन प्री-पेमेंट शुल्क के बारे में जान लें. फ्लोटिंग ब्याज दर के होम लोन वाले व्यक्तिगत उधारकर्ता को प्री-पेमेंट या फोरक्लोज़र पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है.
होम लोन प्री-पेमेंट के लाभ
अगर आपके पास अतिरिक्त फंड है, जिससे आप अपनी सामान्य ईएमआई के अलावा लंबित लोन राशि का पुनर्भुगतान भी कर सकते हैं, तो आप प्री-पेमेंट सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं. हाउसिंग लोन प्री-पेमेंट विकल्प चुनने पर आपको मिलने वाले कुछ प्रमुख लाभ ये हैं:
- होम लोन का पार्ट-प्री-पेमेंट मूल राशि को कम करता है, जो आपकी ईएमआई या अवधि को कम कर सकता है.
- सही समय पर चुने जाने पर पार्ट-प्रीपेमेंट से देयताएं सीमित हो जाती हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन प्री-पेमेंट कैलकुलेटर उधारकर्ताओं को, उनकी हाउसिंग लोन देयता पर किए गए एडवांस भुगतान के फायदे को निर्धारित करने में मदद करता है.
- होम लोन के पार्ट-प्रीपेमेंट से कुल देय राशि का पूरा भुगतान करने के बाद उधारकर्ताओं के क्रेडिट स्कोर में सुधार करने में भी मदद मिलती है. प्री-पेमेंट का विकल्प चुनने से मूलधन का पुनर्भुगतान करना आसान हो जाता है और ब्याज का भार ज्यादा नहीं पड़ता. उधारकर्ता हाउसिंग लोन पार्ट-प्रीपेमेंट कैलकुलेटर की मदद से होने वाली कुल बचत को भी निर्धारित कर सकते हैं.
- होम लोन का पार्ट-प्री-पेमेंट शुरू करने के लिए उधारकर्ता के पास लंपसम फंड उपलब्ध होने चाहिए. बजाज हाउसिंग फाइनेंस से उधारकर्ताओं को एक ईएमआई के बराबर मामूली राशि को भी पार्ट-प्रीपे करने की सुविधा मिलती है. इस प्रकार, अगर उधारकर्ता की ईएमआई ₹ 20,000 है, तो पार्ट पेमेंट की राशि कम से कम रु. 20,000 होनी चाहिए.
होम लोन प्री-पेमेंट कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन पार्ट-प्रीपेमेंट कैलकुलेटर एक फ्री ऑनलाइन टूल है, जो आपके होम लोन पर एडवांस भुगतान से होने वाले लाभ का आकलन करने में मदद करता है. केवल कुछ ही जानकरी दर्ज करें और जानें कि क्या ट्रांज़ैक्शन से आपको कुल ब्याज भुगतान पर पर्याप्त राशि की बचत हो रही है या नहीं. होम लोन पार्ट-प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का प्रयोग करने के लिए, आपको बकाया राशि, प्री-पेमेंट की राशि, वर्तमान ईएमआई, लोन की शेष अवधि और वर्तमान ब्याज दर की वैल्यू दर्ज करनी होगी.
बकाया मूलधन, होम लोन की कुल मूल राशि नहीं है, बल्कि केवल वह राशि है, जिसका अभी भुगतान किया जाना बाकी है. उदाहरण के लिए, अगर लोन ली गई कुल राशि रु. 10 लाख है और आपने पहले ही रु. 2 लाख चुका दिए हैं, तो बकाया मूलधन दोनों का अंतर होगा, यानि रु. 8 लाख होगा.
इसी प्रकार, आपके होम लोन की शेष अवधि, कुल अवधि और आपके द्वारा जितने वर्षों तक भुगतान किया जा चुका है, उनके बीच का अंतर है.
ब्याज दर वह लागू लेंडिंग दर है जिस पर लेंडर उधारकर्ता को हाउसिंग लोन देता है. प्री-पेमेंट की राशि का अर्थ है, एडवांस में किया जाने वाला लंपसम भुगतान. पार्ट-प्री-पेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के चरण इस प्रकार हैं:
- इस पेज पर दिए गए हमारे पार्ट-प्री-पेमेंट कैलकुलेटर पर जाएं.
- बकाया होम लोन राशि दर्ज करें.
- पार्ट-प्री-पेमेंट राशि चुनने के लिए अंक दर्ज करें या स्लाइडर का उपयोग करें.
- अपनी वर्तमान ईएमआई चुनने के लिए अंक दर्ज करें या स्लाइडर का उपयोग करें.
- शेष अवधि दर्ज करें.
- वर्तमान ब्याज दर दर्ज करें.
पार्ट-प्री-पेमेंट कैलकुलेटर तुरंत नई ईएमआई और अवधि दिखाएगा.
होम लोन प्री-पेमेंट के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
कोई भी व्यक्ति अपने मौजूदा होम लोन के फोरक्लोज़र या प्री-पेमेंट का विकल्प चुन सकता है. हालांकि, प्री-पेमेंट पर कुछ शुल्क लागू हो सकते हैं. फ्लोटिंग ब्याज दर वाले व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को अपने लोन को फोरक्लोज़ या प्री-पे करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है, लेकिन व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत उधारकर्ताओं के लिए फिक्स्ड-दर होम लोन पर शुल्क लागू होते हैं.
होम लोन पार्ट-प्री-पेमेंट शुल्क
फ्लोटिंग ब्याज दर से लिंक होम लोन लेने वाले लोगों को प्री-पेमेंट या फोरक्लोज़र पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है. हालांकि, यह उन व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत उधारकर्ताओं के लिए बदल सकता है, जिन्होंने बिज़नेस के लिए लोन लिया है.
होम लोन पार्ट-प्रीपेमेंट के नियम क्या हैं?
उधारकर्ताओं को होम लोन का प्री-पेमेंट करने से पहले होम लोन के पार्ट-प्रीपेमेंट के नियमों को समझ लेना चाहिए. इनमें वे स्थितियां भी शामिल हैं, जब प्री-पेमेंट पर दंड लागू होते हैं. इन नियमों से उधारकर्ताओं को बेहतर पुनर्भुगतान निर्णय लेने में मदद मिलती है.
- फ्लोटिंग ब्याज दर के होम लोन वाले व्यक्तिगत उधारकर्ता को प्री-पेमेंट या फोरक्लोज़र पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है.
- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का विकल्प चुनते समय, अगर आप फ्लोटिंग ब्याज दर वाले होम लोन वाले व्यक्तिगत उधारकर्ता हैं, तो कोई अतिरिक्त पार्ट-प्री-पेमेंट शुल्क लागू नहीं होगा.
*नियम व शर्तें लागू.
अस्वीकरण
यह कैलकुलेटर सामान्य सूचना प्रयोजनों के लिए और केवल सामान्य स्व-सहायता प्लानिंग टूल के रूप में प्रदान किया गया है. इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए. कैलकुलेटर से प्राप्त परिणाम आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के आधार पर केवल अनुमान हैं, और किसी भी लोन के वास्तविक नियम या शर्तों को ध्यान में नहीं लेते. कैलकुलेटर की सटीकता को सत्यापित करने की ज़िम्मेदारी यूज़र की होगी. वास्तविक लोन राशि विशिष्ट लोन प्रोडक्ट, ब्याज दरों, निजी आर्थिक परिस्थितियों और बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ('बीएचएफएल') द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर अलग हो सकती है.
इस कैलकुलेटर का उपयोग करके, यूज़र्स सहमत हैं कि उपरोक्त जानकारी पर निर्भरता रखना हमेशा यूज़र की एकमात्र ज़िम्मेदारी और निर्णय होगा और यूज़र्स इस जानकारी के किसी भी उपयोग का पूरा जोखिम उठाएंगे. किसी भी स्थिति में बीएचएफएल या बजाज ग्रुप, इसके कर्मचारी, डायरेक्टर या इसके एजेंट या इस वेबसाइट को बनाने, चलाने या प्रदान करने में शामिल कोई अन्य थर्ड पार्टी, उपरोक्त जानकारी पर यूज़र की निर्भरता से जुड़े किसी भी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, दंडात्मक, आकस्मिक, विशेष, परिणामी नुकसान (रेवेन्यू या मुनाफे की हानि, बिज़नेस या डेटा खोने सहित) या किसी अन्य हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.
होम लोन प्री-पेमेंट कैलकुलेटर के बारे में सामान्य प्रश्न
अपने होम लोन बैलेंस का पार्ट-प्री-पेमेंट करने से आपकी ईएमआई और पुनर्भुगतान अवधि दोनों कम हो सकती हैं. क्योंकि अपने होम लोन की पुनर्भुगतान राशि का पार्ट-प्री-पेमेंट करने से सीधे आपका लोन बैलेंस कम हो जाता है, इसलिए आपको पूरी राशि का पुनर्भुगतान करने में कम समय लगता है (यानि अवधि घटती है) और आपके पुनर्भुगतान की राशि भी कम हो जाती है (यानि ईएमआई भी घटती है). आपके पास अपने लोन की अवधि को कम करने या अपनी ईएमआई राशि को घटाने का विकल्प होता है.
आरबीआई की पॉलिसी के अनुसार, फ्लोटिंग ब्याज दर वाले होम लोन वाले व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को अतिरिक्त होम लोन प्री-पेमेंट शुल्क और फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है. इससे आप जितनी बार चाहें पार्ट-प्री-पेमेंट कर पाते हैं, ताकि आप अपनी लोन की राशि की कुल लागत को कम कर सकें.
उधारकर्ता अपने कुल ब्याज पर अच्छी बचत करने के लिए अपने होम लोन को जल्दी ही चुका सकते हैं. आपके होम लोन पर प्री-पेमेंट करने से, आपको लोन अकाउंट को तेज़ी से खत्म करने में, अपनी पुनर्भुगतान क्षमता बेहतर बनाने और आपको इन्वेस्टमेंट के दूसरे आइडिया के बारे में जानने या नए लोन एप्लीकेशन देने में मदद मिलती है.
आप होम लोन प्री-पेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके लोन के प्री-पेमेंट की गणना कर सकते हैं. कैलकुलेटर में आपको ये विवरण दर्ज करने होंगे:
- बकाया राशि
- प्री-पेमेंट राशि
- वर्तमान ईएमआई
- लोन की बकाया अवधि
- वर्तमान ब्याज दर
फ्लोटिंग ब्याज दर पर होम लोन का भुगतान करने वाले व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को बजाज हाउसिंग फाइनेंस में प्री-पेमेंट करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. यह सुविधा फिक्स्ड ब्याज दर पर होम लोन लेने वाले उधारकर्ताओं के लिए, गैर-व्यक्तिगत उधारकर्ताओं के लिए या बिज़नेस के उद्देश्यों से लोन लेने वाले लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.
होम लोन का प्री-पेमेंट करने का अर्थ है निर्धारित देय तिथि से पहले, ईएमआई के नियमित भुगतान के अलावा, लोन की मूल राशि के लिए अतिरिक्त भुगतान करना. आपके होम लोन को प्री-पे करने के कुछ लाभ यहां दिए गए हैं:
- कम ब्याज लागत
- आसान लोन पुनर्भुगतान
- बेहतर क्रेडिट स्कोर
- बचत में बढ़ोतरी
होम लोन प्री-पेमेंट कैलकुलेटर उधारकर्ताओं को होम लोन पर प्री-पेमेंट करने के लाभ का अनुमान लगाने में मदद करता है.
संबंधित आर्टिकल
आपके होम लोन को रीफाइनेंस करने के कारण
465 2 मिनट
अपने होम लोन का जल्दी भुगतान कैसे करें
631 3 मिनट
होम लोन पर बेहतर ब्याज प्राप्त करने के सुझाव
422 2 मिनट