रु. 30 लाख के होम लोन का लाभ उठाएं
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है, जिसमें ब्याज दर को बाहरी बेंचमार्क, जैसे - rbi की रेपो दर से लिंक करने का विकल्प भी मिलता है. पात्र उधारकर्ता आकर्षक शर्तों पर लोन स्वीकृति का लाभ उठा सकते हैं और 40 वर्षों तक की अवधि में इसका पुनर्भुगतान कर सकते हैं.
अगर आप रु. 30 लाख या उससे अधिक के होम लोन की तलाश कर रहे हैं, तो हमारे ऑफर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आज ही अप्लाई करें.
विशेषताएं और लाभ
मध्यवर्ती इनकम वाले लोगों के लिए ₹ 1 लाख तक का होम लोन सबसे बेहतर है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन के साथ उपलब्ध लाभों और विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है, लेकिन वे केवल इन्हीं तक सीमित नहीं हैं:

प्रतिस्पर्धी ब्याज दर
हमारे पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले वेतनभोगी और प्रोफेशनल व्यक्तियों के लिए हम प्रति वर्ष 8.45%* की प्रतिस्पर्धी ब्याज दर की सुविधा देते हैं.

बड़ी लोन राशि
पात्र एप्लीकेंट बड़ी लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि लोन की राशि आपकी प्रॉपर्टी खरीद में कोई बाधा बने.

सुविधाजनक पुनर्भुगतान अवधि
अपने लिए पुनर्भुगतान प्रोसेस को आसानी से मैनेज करने योग्य बनाने के लिए 40 वर्षों तक की सुविधाजनक पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठाएं.

डोरस्टेप डॉक्यूमेंट पिक-अप
अब घर बैठे होम लोन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी करें और अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करें या हमारी डोरस्टेप पिकअप सेवाओं का लाभ उठाएं.

ज़ीरो पार्ट-प्रीपेमेंट और फोरक्लोज़र शुल्क
अगर लोन घर बनाने के उद्देश्य से लिया जाता है, तो फ्लोटिंग ब्याज दर वाले उधारकर्ताओं को प्री-पेमेंट या फोरक्लोज़र पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है.

बाहरी बेंचमार्क से लिंक लोन
उधारकर्ताओं के पास अपने होम लोन की ब्याज दरों को रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से लिंक करने का भी विकल्प होता है.
अपनी होम लोन ईएमआई की गणना करें
पुनर्भुगतान शिड्यूल
सभी कैलकुलेटर
रु. 30 लाख के होम लोन के लिए पात्रता मानदंड
होम लोन के लिए पात्रता मानदंड रोजगार के आधार पर अलग-अलग होते हैं और इन्हें दो सेक्शन में वर्गीकृत किया जा सकता है:
- वेतनभोगी और प्रोफेशनल व्यक्ति
- स्व-व्यवसायी व्यक्ति
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए | स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए |
---|---|
भारतीय होना चाहिए (एनआरआई शामिल) | भारतीय होना चाहिए (केवल निवासी) |
आयु** 23 से 75 वर्ष के बीच | आयु** 25 से 70 वर्ष के बीच |
कम से कम 3 वर्षों का काम का अनुभव हो और वर्तमान में कार्यरत हो | एक सत्यापन योग्य बिज़नेस, जो कम से कम 5 वर्षों से चालू हो |
750 या उससे अधिक का आदर्श सिबिल स्कोर | 750 या उससे अधिक का आदर्श सिबिल स्कोर |
**ऊपरी आयु सीमा का मतलब है लोन मेच्योरिटी के समय एप्लीकेंट की आयु. इसके अलावा, वेतनभोगी एप्लीकेंट के लिए ऊपरी आयु सीमा प्रॉपर्टी की प्रोफाइल के आधार पर बदल सकती है.
रु. 30 लाख के होम लोन की ब्याज दर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आपकी आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किए गए होम लोन प्रदान करता है - फिर चाहे आपको लोन रु. 30 लाख का चाहिए या उससे अधिक राशि का. पात्र एप्लीकेंट हमारे कस्टमाइज़्ड समाधानों के साथ इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ शर्तों का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.
पात्र वेतनभोगी और प्रोफेशनल एप्लीकेंट के लिए हमारी होम लोन ब्याज दरें 8.60%* प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. अन्य फीस और शुल्कों के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें.
रु. 30 लाख का हाउसिंग लोन: विभिन्न अवधियों के लिए ईएमआई
अगर आप रु. 30 लाख का होम लोन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन ईएमआई को लेकर असमंजस में हैं, तो हाउसिंग लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें. यह टूल जटिल गणनाओं को तेज़ी से और बिना किसी त्रुटि के करने में सक्षम है.
नीचे दी गई टेबल में विभिन्न पुनर्भुगतान अवधि के आधार पर ईएमआई की गणना दिखाई गई है:
1 वर्षों के लिए ₹ 2 लाख के होम लोन पर ईएमआई
लोन राशि | अवधि | ब्याज | ईएमआई |
---|---|---|---|
₹ 1 लाख | 40 वर्ष | 8.45%* | रु. 21,993 |
1 वर्षों के लिए ₹ 2 लाख के होम लोन पर ईएमआई
लोन राशि | अवधि | ब्याज | ईएमआई |
---|---|---|---|
रु.30 लाख | 30 वर्ष | 8.45%* | रु. 23,067 |
1 वर्षों के लिए ₹ 2 लाख के होम लोन पर ईएमआई
लोन राशि | अवधि | ब्याज | ईएमआई |
---|---|---|---|
रु.30 लाख | 20 वर्ष | 8.45%* | रु. 26,035 |
1 वर्षों के लिए ₹ 2 लाख के होम लोन पर ईएमआई
लोन राशि | अवधि | ब्याज | ईएमआई |
---|---|---|---|
रु.30 लाख | 15 वर्ष | 8.45%* | रु. 29,542 |
1 वर्षों के लिए ₹ 2 लाख के होम लोन पर ईएमआई
लोन राशि | अवधि | ब्याज | ईएमआई |
---|---|---|---|
रु.30 लाख | 10 वर्ष | 8.45%* | रु. 37,196 |
*टेबल में दी गई वैल्यू बदलाव के अधीन है.
डिस्क्लेमर:- यहां उपयोग की गई ब्याज दर, और संबंधित गणना केवल उदाहरण के उद्देश्यों के लिए है. गणनाएं और वास्तविक राशि, आपकी प्रोफाइल और लोन आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग होंगी.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आसान और सुविधाजनक है. आज ही अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए चरण देखें.
- होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर जाएं
- अपना पर्सनल विवरण दर्ज करें - नाम और मोबाइल नंबर
- अपना व्यवसाय/पेशा और लोन का प्रकार चुनें व अपना पिनकोड, आवश्यक लोन राशि और निवल मासिक आय प्रदान करें
- अपना नंबर सत्यापित करने के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- अपना पैन, अपनी देयताएं और अन्य विवरण दर्ज करें, जो आपके लोन और रोजगार के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं
- सबमिट पर क्लिक करें
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के प्रतिनिधि आगे के चरणों के बारे में आपको जानकारी देने के लिए आपसे संपर्क करेंगे.
*नियम व शर्तें लागू
संबंधित आर्टिकल

अपनी होम लोन ईएमआई की गणना कैसे करें
4 4 मिनट

भारत में उपलब्ध लोन के प्रकार
4 4 मिनट

दूसरे होम लोन के लिए अप्लाई करना
6 6 मिनट
यह भी देखें




